Friday, September 25, 2009

शिविर शुभारम्भ

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा , ब्यावर (राज.) तथा साईबाबा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ,गोंदिया(महाराष्ट्र) के सयुक्त तत्वाधान मे विशाल चुम्बक चिकित्सा एवं एक्यू प्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन दिनाक 23 सितम्बर 2009 से 13 अक्टूम्बर 2009 तक श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के मन्दिर एवं बगीची ,विजय नगर रोड , ब्यावर पर आयोजित किया जाएगा ।
इस शिविर का उदघाटन समाज के वरिष्ट सदस्य श्री जगदीश चंद्र जी मन्डोरा द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर ,किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री कमल किशोर जी मन्डोरा ,महामंत्री श्री दौलत रामजी काला , कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार जी सोनी,श्री हरिकिशन जी बाड़मेरा ,श्री मति पुष्पावती सोनी , श्रीमति शशि मंडोरा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं कार्य कर्ता मोजूद थे ।
उदघाटन अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ श्रीमति सीमा कोडगिरवार ने बताया इस चिकित्सा पद्धति के माध्यम से कई असाध्य रोगों का इलाज सम्भव है । डा सीमा एक योग्य एवं अनुभवी चुम्बक चिकित्सक है । आपने वर्ष 1998 से देश के विभिन्न क्षेत्रो मे निरंतर चुम्बक चिकित्सा एवं एक्यू प्रेशर पद्धति से हजारो रोगियों की जटिल से जटिल बीमारियों की निशुल्क सफल चिकित्सा की है ।
इस शिविर मे उनके सहयोगी डा राजू कोडगिरवार तथा टीम के 8-10 सदस्य पुरी निष्ठा से इलाज करते आ रहे है। इस शिविर का समय सुबह 9 से 1 तथा दोपहर 3 से 7 बजे तक रखा गया है ।

Wednesday, September 23, 2009

तीन वर्षीय चुनाव

दिनाक 20-09-2009 को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा ,ब्यावर के तीन वर्षीय चुनाव श्री माण्केश्वेर महादेव मन्दिर एवं बगीची,विजयनगर रोड ,ब्यावर पर चुनाव अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार जी बाड़मेरा के निर्देशन में संपन्न हुए । निम्न लिखित पदों पर चुनाव संपन्न हुए ।
अध्यक्ष - श्री कमल किशोर जी मन्डोरा
महामंत्री- श्री दौलतरामजी काला
मंत्री - श्री डा ओमप्रकाशजी मन्डोरा
कोषाध्यक्ष - श्री पवन कुमार जी सोनी (मन्डोरा)
बर्तन,बिस्तर,बगीची इंचार्ज -श्री बलदेवजी जसमतिया
सलाहकार - श्री जगदीश चंद्र जी मन्डोरा
सदस्य -
(1) श्री गोपी किशनजी मन्डोरा
(2) श्री श्रीकिशनजी काला (लाला जी )
(3) श्री राजकुमारजी मन्डोरा
शेष कार्य कारिणी के गठन हेतु आगामी सभा में निर्णय लिया जाएगा ।


Monday, September 21, 2009

सामाजिक वेदना

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा ,ब्यावर की पुनः बुलाई गई वार्षिक साधारण सभा दिनाक 20-09-2009 रविवार को श्री माणकेश्वर महादेव मन्दिर, विजयनगर रोड ,ब्यावर पर आयोजित हुई इस सभा में चुनाव भी करवाए गए । वर्तमान समय में इसे समाज का दुर्भाग्य कहने में कोई अतिशयोक्ति नही होगी की बार-बार सभाओ के आयोजन के बावजूद स्थानीय सदस्य न तो सभाओ में उपस्थित होते है और न ही अपने अधिकारों का उपयोग तथा कर्तव्यों के पालन मे रूचि रखते है शायद इसीलिए अधिकारियो को भी आपने काम मे उत्साह महसूस नही होता।
आज यदि अधिकारियो के सामने आप अपनी बात उचित तारीखे से रखते है तो उन्हें भी आपकी बात को मानना पड़ेगा। अपनी समस्याओ के बारे मे बुजुर्ग सदस्यों से बात करें -फ़िर बुजुर्ग सदस्य समाज हित मे उचित-अनुचित का निर्णय कर अधिकारियो को निर्देशित करे तभी समाज का विकास एवं उन्नति होगी ।
मे अधिकारियो से निवेदन करना चाहूँगा समय समय पर अपनी गतिविधियों की जानकारी अपने सदस्यों को दे। थोड़े-थोड़े समय के अन्तराल से कोई न कोई आयोजन के माध्यम से मेल-जोल बनाए रखें। कार्यकर्ताओ मे विश्वास बनाए रखे। आरोप प्रतारोप से दूर रहें ।
मे समझता हूँ ब्यावर समाज के सभी सदस्य अपना हित-अहित समझते है यदि साथ-साथ समाज का हित भी समझने लगे तो समाज मे उन्नति दिखने लगेगी।
मे आशा करता हूँ समाज के सभी सदस्य इस बात को गंभीरता से लेंगें। धन्यवाद।